24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुब्रत के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर महिला आयोग ने एसपी से मांगी रिपोर्ट, बीरभूम ऑडियो कांड

जिले के बोलपुर थाना के आईसी लिटन हालदार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल द्वारा कथित रूप से फोन पर की गयी अशालीन टिप्पणी और गाली-गलौज के मामले ने अब गंभीर रुख ले लिया है.

बीरभूम.

जिले के बोलपुर थाना के आईसी लिटन हालदार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल द्वारा कथित रूप से फोन पर की गयी अशालीन टिप्पणी और गाली-गलौज के मामले ने अब गंभीर रुख ले लिया है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप को पत्र भेजकर पूरे घटनाक्रम पर पांच दिनों के भीतर समीक्षा कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

आरोपी के मोबाइल जब्त न करने पर नाराजगी

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि जिस तरह से बोलपुर थाने के आइसी की पत्नी और मां को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया, उससे महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. आयोग ने यह भी सवाल उठाया है कि जब एक पुलिस अधिकारी के परिवार की महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट के साथ एफआइआर की प्रति संलग्न नहीं की गयी है, और आरोपी अनुब्रत मंडल का मोबाइल जब्त नहीं किया गया है. आयोग ने कहा कि यदि यह अपराध किसी आम नागरिक द्वारा किया गया होता, तो उसे अब तक जेल भेज दिया गया होता.

बीएनएस की धाराएं जोड़ने के निर्देश

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने पत्र में यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 79, 352 और 74 को एफआइआर में शामिल किया जाये. आयोग ने पुलिस पर पक्षपात और पारदर्शिता के अभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जबकि पुलिस ने केवल पीड़ित अधिकारी का मोबाइल जब्त किया है. महिला आयोग ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel