बांकुड़ा.
जिला पुलिस ने बाइक चोरी के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम सूरज अली उर्फ गायदा और ठिकान गड़बेता बताया गया है. उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद की गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिले के छातना थाने की झांटीपहाड़ी चौकी के अधीन मुरगाबानी ग्राम से गत वर्ष चार नवंबर को एक बाइक चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की थी. बाद में गत सात मार्च को मामले के मुख्य आरोपी के रूप में सूरज अली उर्फ गायदा का नाम सामने आया. उसे नवाब उर्फ शकील के नाम से भी जाना जाता है. जांच के दौरान उसके एक साथी सहाबुल गायन को बांकुड़ा सदर थाना क्षेत्र के पचीरडांगा से पहले ही दबोचा गया था. आरोपी की निशानदेही पर जिला पुलिस टीम ने चोरी की तीन बाइक बरामद कर ली है. साथ ही उसके पास 60 हजार रुपये, चार मास्टर की यानी चाबी और कई चोरी की नंबर प्लेटें बरामद की गयी हैं. मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है