बर्दवान/पानागढ़. सोशल मीडिया में भारत और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम नूर मोहम्मद शेख बताया गया है. आरोपी पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के अनुखाल उत्तर पश्चिम पाड़ा का बाशिंदा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से ट्रैक्टर चालक है. भाजपा की ओर से बुधवार को थाने में की गयी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. कालना महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने फेसबुक अकाउंट से देश के प्रधानमंत्री की दो तस्वीरें पोस्ट की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है