25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शिक्षाविदों को मिला प्रिंसिपल ऑफ दि इयर सम्मान

राज्य के दो आइटीआइ कॉलेजों के प्रिंसिपलों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एशिया एजुकेशन कॉनक्लेव एंड अवॉडर्स में प्रिंसिपल ऑफ दि इयर इनाम से नवाजा गया. शनिवार को मुंबई में एक समारोह में दोनों शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया.

दुर्गापुर.

राज्य के दो आइटीआइ कॉलेजों के प्रिंसिपलों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एशिया एजुकेशन कॉनक्लेव एंड अवॉडर्स में प्रिंसिपल ऑफ दि इयर इनाम से नवाजा गया. शनिवार को मुंबई में एक समारोह में दोनों शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. शिक्षाविदों में पूर्वस्थली-2 के आइटीआइ (सरकारी) के प्रिंसिपल सैयद मोशर्रफ हुसैन और तेहट्ट आइटीआइ(सरकारी) की प्रिंसिपल स्वास्तिका पाल शामिल हैं.

उल्लेख्य है कि एशिया एजुकेशन कॉनक्लेव की ओर से यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, विविधता व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है. इस आयोजन में भारतीय मंच पर शिक्षा के क्षेत्र में लगे सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों, अनुकरणीय शिक्षकों और अन्य अहम हस्तियों को सम्मानित किया जाता है. इस बार राज्य के दो सरकारी तकनीकी कॉलेजों के प्राचार्यों को मंच पर प्रिंसिपल ऑफ दि ईयर से सम्मानित किया गया.

सम्मानित हुए प्रिंसिपल सैयद मोशर्रफ हुसैन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक की डिग्री पायी है, जिन्होंने जिसमें विशेष रूप से महिला सुरक्षा जूते के आविष्कार के लिए उन्हें ‘एक किशोरी का अभिनव महिला सुरक्षा जूता उपकरण’ के आविष्कार के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉडर्स में मान्यता मिली और जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स में ‘यंग साइंटिस्ट 2022’ अवॉर्ड मिला है. पश्चिम बंगाल सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ. यह सम्मान उन्हें अपने कॉलेज में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न नए कार्यक्रम शुरू करके शिक्षा में प्रौद्योगिकी के उपयोग और 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार विद्यार्थियों को कुशल बनाने में विभिन्न रचनात्मक और अद्यतन शिक्षण प्रदान करने के लिए दिया गया है.

दूसरी ओर तेहट्टा सरकारी आईटीआई की प्रिंसिपल स्वास्तिका पाल ने खुद इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक और एम.टेक की डिग्री हासिल की है. प्रिंसिपल बनने से पहले वह महिला सुरक्षा के क्षेत्र में अपने अभिनव कार्यों के लिए जानी जाती थीं और उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार 2023 मिला था. उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए एक एड्रियानो आधारित स्मार्ट जूता विकसित किया, जिसने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई थी .

तेहट्टा सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने छात्रों की कुछ चुनौतियों को देखा, विशेष रूप से ग्रामीण परिवेश में छात्रों की अंग्रेजी और कंप्यूटर ज्ञान में कमजोरी. इसे देखते हुए, उन्होंने छात्रों के समग्र विकास के लिए अतिरिक्त स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर कक्षाएं, विभिन्न विकासात्मक कक्षाएं शुरू कीं. उनके प्रयासों से तेहट्टा सरकारी आईटीआई में सीखने के माहौल में काफी सुधार हुआ है. डिजिटल क्लासरूम, मेटावर्स तकनीक का क्रियान्वयन, व्यक्तित्व विकास कक्षाओं के क्रियान्वयन जैसी उनकी आधुनिक पहलों ने छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं को बदल दिया है और ग्रामीण-शहरी शिक्षा के अंतर को पाटने और छात्रों की सफलता को प्रोत्साहित करने की उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें असाधारण शिक्षकों में शामिल किया है.

शनिवार को मिले पुरस्कार यूके स्थित डॉ मौरिस केनेथ डिमॉक, वैश्विक शिक्षा सलाहकार और विश्व बैंक परियोजना योगदानकर्ता और डॉ नताशा मेंटा, प्रमुख – अकादमिक अनुसंधान और विकास, आलोकस्तंभ शिक्षा की ओर से दिया गया. डॉ नताशा ने अब तक 52 पुस्तकें लिखी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel