लंबे समय से मरम्मत की बाट जो रही सड़क पर लोगों का धैर्य टूटने लगा है पांडवेश्वर. क्षेत्र की डालुरबांध कोलियरी से खुटटाडीह कोलियरी तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले 20 वर्षों से जर्जर हालत में है. इसीएल और राज्य सरकार के बीच जिम्मेदारी को लेकर चल रही खींचातानी के कारण इस सड़क की न तो मरम्मत हुई और न ही नवीनीकरण हुआ. स्थानीय निवासियों का कहना है कि डालुरबांध 8 नंबर से खुटटाडीह और केंद्रा तक करीब 3 किलोमीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश में पानी भर जाने से सड़क नालों में तब्दील हो जाती है और राहगीरों के लिए खतरा बन जाती है.
भारी वाहनों से और बिगड़ी हालत
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले इस सड़क से कोलियरी की बालू लदी ट्रकें आती-जाती थीं, लेकिन खराब हालात के कारण अब केवल रात के अंधेरे में भारी वाहन चलते हैं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से कष्ट झेलने के बावजूद न तो कोई नेता और न ही इसीएल या राज्य सरकार का कोई अधिकारी हालात जानने आया है.
अधिकारियों की सफाई पांडवेश्वर बीडीओ वृष्टि हाजरा ने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत उनके पास नहीं आयी है, फिर भी वह स्वयं जाकर स्थिति देखने का प्रयास करेंगी. वहीं, पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि यह सड़क इसीएल के तहत नहीं आती बल्कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, फिर भी वह देखेंगे कि इस दिशा में क्या किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है