22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमावर्ती अपराध पर नजर रखने के लिए पुरुलिया पुलिस का बड़ा कदम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के छह थाना क्षेत्रों की 382 किलोमीटर सीमा झारखंड से लगती है. इसके अलावा जिले की सीमाएं बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पश्चिम बर्दवान से भी जुड़ी हुई हैं

कई इलाकों में लगाये जा रहे कैमरे

पुरुलिया. जिले में अपराध और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुरुलिया जिला पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में हाई-टेक निगरानी की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसी पहल के तहत शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बर्दवान की सीमा से सटे नीतूरिया थाना में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया.

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिंह राय, रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी रोहेद शेख सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के छह थाना क्षेत्रों की 382 किलोमीटर सीमा झारखंड से लगती है. इसके अलावा जिले की सीमाएं बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पश्चिम बर्दवान से भी जुड़ी हुई हैं. इन क्षेत्रों से अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से एक जिले से दूसरे में भागने की कोशिश करते हैं.

थाने में नये मीटिंग हॉल और आइओ रूम का भी उद्घाटन

इस अवसर पर थाने में नये मीटिंग हॉल और इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर (आईओ) रूम का भी उद्घाटन किया गया. इन सुविधाओं के ज़रिए पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और स्थानीय प्रशासन को अपराध नियंत्रण में और अधिक सहयोग मिलेगा.

सीसीटीवी निगरानी से अपराध पर तुरंत कार्रवाई संभव

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इससे न केवल अपराधों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि दुर्घटनाओं की रोकथाम भी संभव होगी. नीतूरिया थाने में स्थापित यह नया सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थानीय पुलिस को निगरानी में मदद करेगा. साथ ही, जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी पूरे नेटवर्क पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel