बीरभूम.
बोलपुर में सोमवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा अनुब्रत मंडल और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधे जाने के बाद मंगलवार को बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख ने पलटवार किया. उन्होंने मिडिया से बातचीत में शुभेंदु अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह सौ में निन्यानवे प्रतिशत झूठ बोलते हैं और सिर्फ एक प्रतिशत सच. काजल शेख ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी खुद जानते हैं कि तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है. अब इडी और सीबीआइ से बचने के लिए भाजपा में जाकर ””वाशिंग मशीन”” के जरिये खुद को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा, “मेरे मोबाइल की जांच की बात करने वाले शुभेंदु पहले अपनी ही जांच करायें. जब वे तृणमूल में थे तो मैं कोलाघाट जाकर उनसे मिलता था, मुकुल रॉय से भी तृणमूल में रहते समय मुलाकात करता था, लेकिन पार्टी छोड़ने के बाद मैं अब नहीं जाता.”
जिला परिषद में मुसलमानों को प्राथमिकता देने के आरोप को बताया गलत
काजल शेख ने शुभेंदु अधिकारी द्वारा बीरभूम जिला परिषद में सिर्फ मुसलमानों को काम देने के आरोप को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह झूठ है. ई-टेंडर प्रक्रिया के जरिये जिले के काम दिये जाते हैं और इसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों ठेकेदारों को समान अवसर मिलता है. यहां कोई भेदभाव नहीं होता.” काजल शेख ने चुनौती दी कि शुभेंदु अधिकारी चाहें तो एक दिन जिला परिषद आकर खुद पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है