पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना के बासकोपा टोल प्लाजा के पास वन विभाग ने सैकड़ों तोता पक्षी के साथ दो तस्कर को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों का नाम कासिम खान और हन्नान शेख बताया गया. शनिवार को सभी पक्षियों को कांकसा देउल पार्क स्थित जंगल में वन विभाग ने छोड़ दिया.वन विभाग अधिकारी दुर्गापुर रेंज सुदीप बनर्जी ने बताया कि शुक्रवार रात गुप्त सूचना के बाद एक चार पहिया वाहन से तस्करी को जा रही तोता पक्षियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. आज दुर्गापुर अदालत में दोनों को पेश किया गया. सोमवार तक जेल हिरासत में भेज दिया गया. वन विभाग अधिकारी ने बताया कि घृत दोनों तस्कर पूर्व बर्दवान जिले के रहने वाले थे. इनके पास से करीब 160 विलुप्त प्रजाति का चंदना तोता पक्षी बरामद किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है