बीरभूम.
बोलपुर थाने के आइसी से तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो के कथित दुर्व्यवहार को लेकर भाजपा आक्रामक हो गयी है. शनिवार को भी जिले के रामपुरहाट थाने का भाजपाइयों ने घेराव किया. मांग की गयी कि थाने के आइसी से बदजुबानी करनेवाले तृणमूल नेता को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. इससे पहले शुक्रवार को सिउड़ी एसपी ऑफिस का भाजपा महिला मोर्चा व अन्य सहयोगी संगठनों ने घेराव किया था. शनिवार को भाजपा का जुलूस रामपुरहाट थाने के पास पहुंचा, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. लेकिन उसे रैली में शामिल भाजपाइयों ने तोड़ दिया और थाना परिसर में दाखिल हो गये. उसके बाद थाना परिसर में ही बैठ कर अनुब्रत की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. उस दौरान महिला मोर्चा की सदस्याओं ने कहा कि बोलपुर थाने के आइसी लिटन हलदार के परिवार की महिलाओं को लेकर अनुब्रत ने जैसी भाषा बोली है, वो पूरे नारी समाज का अपमान है. इसलिए अनुब्रत की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए, बाद में भाजपा ने थाने के अधिकारी को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन भी दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है