आसनसोल.
पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ भाजपा का दो माह तक चलनेवाले देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ शुरू हो गया है. अभियान का उद्देश्य न सिर्फ हर व्यक्ति को पेड़ लगाने को प्रेरित करना है, बल्कि यह भी संदेश देना है कि जैसे हम अपनी मां की सेवा करते हैं, वैसे ही उस लगाये गये पौधे की देखभाल करें. इसी अभियान के तहत गुरुवार को आसनसोल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिल कर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम की शुरुआत धाधका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पौधरोपण के साथ हुआ. भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, पूर्व मेयर व वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, पश्चिम बर्दवान भाजपा जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जनता से पौधारोपण करने की अपील किया गया. इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में 20 से अधिक पौधे लगाये. स्थानीय निवासियों को 50 से अधिक पौधे भेंट किये गये. ताकि वे भी इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का दायित्व निभा सकें. कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे अपनी मां के सम्मान में एक पौधा जरूर लगाये और उसका संरक्षण उसी श्रद्धा से करें, जैसे मां की सेवा की जाती है. भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि यदि देश का हर नागरिक अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे, तो न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि हमारा भविष्य और स्वास्थ्य भी संवर जायेगा. उन्होंने इस पहल को एक सामाजिक और भावनात्मक जिम्मेवारी बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है