दुर्गापुर.
केंद्र सरकार के खादी मंत्रालय की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सिलाई मशीन का वितरण किया जा रहा है. बुधवार को शहर के 54 फूट के पास खुदीराम मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घरुई के नेतृत्व में करीब 15 महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी गयी. कार्यकम में भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई के साथ भाजपा जिला सचिव अभिजीत दत्ता, युवा नेता पारिजात गंगोपाध्याय, भाजपा नेता सुदीप चक्रवर्ती, महिला मोर्चा की नेता मनीषा सिकदर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. लेकिन कार्यक्रम में खादी मंत्रालय का कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था, जिसे लेकर विरोधी संगठन की ओर से भाजपा को घेरने का प्रयास किया गया. इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. जिला तृणमूल के प्रवक्ता उज्ज्वल मुखर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत जो कुछ भी मिलता है, उसका हकदार देश की 144 करोड़ जनता है. लेकिन देखा यह जा रहा है कि केंद्रीय योजना का लाभ सिर्फ भाजपा के लोगों को मिल रहा है. केंद्रीय योजना के तहत जनता के लिए दी जाने वाली सिलाई मशीनें भाजपा विधायक के कार्यालय से दी जा रही हैं. कार्यक्रम में खादी मंत्रालय विभाग के अधिकारी क्यों नहीं उपस्थित थे. सिलाई मशीन जरूरत मंद को ने देकर सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता एवं उनके परिवार को चुन-चुन कर दी जा रही हैं. भाजपा देश का विकास नहीं चाहते हैं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं का विकास करना चाहते हैं.दूसरी ओर, भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि सिलाई मशीन वितरण में कोई राजनीतिक रंग नहीं देखा गया है. इलाके के गरीब लोगों को सिलाई मशीनें दी गयी हैं .पहले इन 15 महिलाओं को खादी मंत्र द्वारा प्रशिक्षित किया गया था. प्रशिक्षण के बाद मंत्रालय के निर्देश पर सिलाई मशीनें दी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है