दुर्गापुर.
दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के वार्ड 23 के नवीनपल्ली इलाके में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प से माहौल गरमा गया. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट और घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. घटना में भाजपा की एक महिला नेता के घायल होने की खबर है. उसका इलाज दुर्गापुर महकमा अस्पताल में चल रहा है. भाजपा का आरोप है कि उसकी बूथ सचिव झूमा बाउरी को तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने बुरी तरह पीटा. दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के दावे को नकारते हुए प्रत्यारोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ और महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट की गयी. घटना को लेकर गुरुवार को दोनों पक्ष थाने के सामने आ गये और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इससे थाना परिसर में तनाव व्याप्त हो गया. भाजपा के मंडल-03 के अध्यक्ष बुद्धदेव मंडल ने चेतावनी दी कि यदि तृणमूल के बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भगवा पार्टी जोरदार आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने आगे कहा कि सामने विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने जनाधार को घटता देख तृणमूल की ओर से अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व तृणमूल पार्षद देवब्रत साईं ने कहा कि भाजपा के आपसी विवाद को अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. पुलिस को कार्रवाई करने को कहा गया है. इस दिन दोनों पक्षों ने न्यू टाउनशिप थाने में लिखित शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है