अंडाल.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में भाजपा नेता व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कथित तृणमूलियों के हमले के खिलाफ भाजपा मंडल-3 की ओर से शंकरपुर मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रतिवाद सभा भी आयोजित की गयी. सभा में भाजपा मंडल-3 के अध्यक्ष शंभू पासवान, आसनसोल जिला के महासचिव बाबन वाजपेयी, मंडल के उपाध्यक्ष राजा शर्मा, भोला धीवर, इंद्रासेन राय,दयामय चटर्जी तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,शंभू पासवान ने कहा पश्चिम बंगाल के विरोधी दल नेता व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर हुई हमले के खिलाफ यह प्रतिवाद सभा कर तृणमूल कांग्रेस को धिक्कार जताते हैं,जब पश्चिम बंगाल में विरोधी दल के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग या भाजपा के लोग कितने सुरक्षित रहेंगे. राज्य की कानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, विधि व्यवस्था को सही रखना है, तो राज्य की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को उखाड फेंकना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है