पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय का घेराव कर गलसी छह मंडल भाजपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पेयजल की सप्लाई, निकासी व्यवस्था दुरुस्त करना, बुजुर्ग और विधवा भत्ता समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं को विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में सटीक रूप से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाने को लेकर धारणा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. मौके पर बर्दवान सदर भाजपा के उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने बीडीओ कार्यालय के समक्ष जमकर आक्रोश जताया. उन्होंने साफ कहा कि यदि अविलंब हमारी मांगों को लेकर कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.भाजपा नेताओं को मिला आश्वासन
मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, परितोष विश्वास, पंकज जायसवाल, कालीचरण साहू, महिला नेत्री बिंदु मजूमदार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नेपाल मजूमदार, रोहित शर्मा, रवि ओझा समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.बीडीओ कार्यालय तक जुलूस निकाल कर पहुंचा गया. निकासी व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपने के समय बीडीओ पर्णा दे ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही सब्जी बाजार के पास मौजूद फ्लैट का निकासी व्यवस्था दुरुस्त कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है