पुरुलिया.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के खिलाफ गुरुवार को पुरुलिया में भी भाजपा की ओर से विभिन्न प्रखंड और थाना क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन किया गया. कई क्षेत्रों में भाजपा ने सड़क पर उतर प्रतिवाद जताते हुए सड़क जाम कर दी. गुरुवार शाम पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में जिला भाजपा के अध्यक्ष शंकर महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. उधर, पारा प्रखंड के पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क से लगे अनारा शहर में पथावरोध किया गया, रघुनाथपुर प्रखंड-दो के अधीन गोबरान्दा मोड़ पर भी भाजपा ने सड़क जाम कर दी. आद्रा थाने के समक्ष भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला भाजपा के अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि पूरे बंगाल में तृणमूल के शासनकाल में अराजकता फैली हुई है. यहां हिंदुओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. जो हिंदुओं के हक में बोल रहा है, उस पर हमला किया जा रहा है. बुधवार को राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी व अन्य भाजपा विधायक जब बारुईपुर पहुंचे, तो वहां कथित तृणमूलियों की मदद से रोहिंग्या व अन्य असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. उस घटना के प्रतिवाद में गुरुवार को जिला भाजपा की ओर से विभिन्न हिस्सों में प्रतिवाद जताया गया. भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि तृणमूल सरकार यदि विरोधियों पर ऐसे ही हमले करायेगी, तो उसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है