आसनसोल. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिजीत राय ने शनिवार रात बाराबनी थाने में विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बाराबनी के सफर अंसारी द्वारा देश विरोधी पोस्ट डालने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया.
अभिजीत राय ने आरोप लगाया कि आसनसोल क्षेत्र में लगातार देश विरोधी पोस्ट की घटनाएं हो रही हैं. कोई ””पाकिस्तान जिंदाबाद”” लिख रहा है तो कोई भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने के बजाय सुरक्षा दे रही है. ”बाराबनी में कौन दे रहा है देश विरोधियों को हिम्मत?” : अभिजीत राय ने कहा कि सफर अंसारी ने एक बार फिर फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट की है. प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बाराबनी में कुछ लोगों को यह हिम्मत कहां से मिल रही है? उन्होंने दावा किया कि देश के अन्य राज्यों में ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है, लेकिन बाराबनी थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़कर उनके अपराध छिपाने और उन्हें प्रोत्साहित करने में लगी है.गौरतलब है कि बाराबनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के काठालतला इलाके से पुलिस ने शुक्रवार शाम 35 वर्षीय सफर अंसारी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज पर भारत विरोधी पोस्ट कर रहा था. पुलिस ने उसे देश विरोधी सामग्री साझा करने के आरोप में हिरासत में लेकर शनिवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया.
मुस्लिम समाज ने की निंदा
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हजारा मुस्लिम समाज कमेटी के अध्यक्ष कैमुद्दीन ने कहा कि इस्लाम में यह स्पष्ट है कि मुसलमान को उस देश के प्रति वफादार रहना चाहिए, जहां वह रहता है. उन्होंने कहा कि जो लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, वे इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रहे हैं. कैमुद्दीन ने यह भी कहा कि यह देश मुसलमानों का भी है और इसकी सुरक्षा में मुसलमानों ने हमेशा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि जो दोषी हैं, उन्हें सख्त सजा दी जाये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है