24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में मारवाड़ी पट्टी व ब्राह्मण पाड़ा के रास्तों की मरम्मत हुई शुरू

लंबे अरसे के बाद जामुड़िया नगर निगम के बोरो एक के तहत वार्ड चार में मारवाड़ी पट्टी और ब्राह्मण पाड़ा के रास्तों के मरम्मत कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया गया.

जामुड़िया.

लंबे अरसे के बाद जामुड़िया नगर निगम के बोरो एक के तहत वार्ड चार में मारवाड़ी पट्टी और ब्राह्मण पाड़ा के रास्तों के मरम्मत कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया गया. जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने नारियल फोड़ कर इस कार्य का शुभारंभ किया.

सड़क मरम्मत में देर का कारण व आवंटित राशि

मौके पर शेख शानदार ने बताया कि मारवाड़ी पट्टी और अन्य गली-मोहल्लों में पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य में देरी हुई . उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मारवाड़ी पट्टी की गली के निर्माण के लिए 3,83,372 रुपये आवंटित किये गये हैं. इस कार्य को एक हफ्ते के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. किन रास्तों का होगा निर्माण और बंद गलियों को खोलने का आश्वासन मरम्मत कार्य के तहत मारवाड़ी पट्टी का रास्ता मनोज अग्रवाल के आवास से डॉ. भास्कर बनर्जी के आवास तक बनाया जाएगा. वहीं, ब्राह्मण पाड़ा के रास्ते का निर्माण गली तक किया जाएगा.शेख शानदार ने यह भी आश्वासन दिया कि जो गलियां बंद कर दी गई हैं, उन्हें नगर निगम जल्द ही खोलकर साफ-सुथरा बनाएगा. इस मौके पर जय प्रकाश डोकानिया, महेश सवाड़िया, ममुन रसीद, महेश मोगोतिया व अशोक सुल्तानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस मरम्मत कार्य से स्थानीय लोगों को आवाजाही में सहूलियत होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel