नतून ग्राम की घटना, पुलिस जांच में जुटी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के बनपास ग्राम पंचायत अंतर्गत नतून ग्राम में रविवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी, जहां एक नौ वर्षीय बालक और एक युवक रक्त रंजित अवस्था में पाए गये. दोनों को तत्काल बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नौ वर्षीय बालक रविवार रात अपने पड़ोसी बाबू लाल हेमब्रम के घर सोने गया था. उसी दौरान नशे में धुत बाबू लाल ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल बालक किसी तरह बचकर अपने बाबा (दादा) के पास पहुंचा और उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे तुरंत ब्लॉक अस्पताल ले गये. हमलावर भी घायल अवस्था में मिला बालक के बयान के आधार पर जब पुलिस बाबू लाल हेमब्रम को पकड़ने उसके घर पहुंची, तो वह भी वहां रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला. फिलहाल दोनों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. पुलिस घटना के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक खुद घायल कैसे हुआ या किसी और ने उस पर हमला किया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी कोणों से जांच की जा रही है. पीड़ित बालक का बयान दर्ज किया जायेगा और युवक से पूछताछ कर घटना की पूरी सच्चाई का पता लगाया जायेगा. घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है