दुर्गापुर. कोकओवन थाने की पुलिस ने साली के साथ दुष्कर्म के आरोप में जीजा तारक सिंह (37) को गिरफ्तार किया है. रविवार आरोपी को महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उसे तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी थाना क्षेत्र के सुकांत पल्ली इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ पीड़िता ने गत 15 जून को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार तारक सिंह के पड़ोस में उसकी साली का घर है. आरोप है कि तारक सिंह ने कुछ दिन पहले साली के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. खबर मिलते ही परिजनों के बीच हंगामा मच गया. महिला और उसके परिवार ने जीजा तारक सिंह के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर तारक सिंह को शनिवार रात सुकांत पल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है