रानीगंज.
गुरुवार को रानीगंज के सीआरसोल स्थित बास्केट पाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां बिजली के झटके से एक भैंस की मौत हो गयी. यह घटना क्षेत्र के रथतला स्थित एक ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय निवासी जॉय चटर्जी का कहना है कि यह एक बड़ी दुर्घटना थी, और यदि कोई इंसान इसकी चपेट में आता तो उसकी भी जान जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.उनका कहना है कि आज बास्केट पाड़ा में एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला था, और ऐसे में इस तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है.लोगों की प्रमुख मांग है कि जिस व्यक्ति की भैंस की मौत हुई है, उसे तुरंत मुआवजा दिया जाए.उनका मानना है कि भैंस की मौत ने एक बहुत बड़े हादसे को टाल दिया है.विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी और रानीगंज विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और उन्हें शांत कराया. स्थिति को देखते हुए, विद्युत विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से उस विद्युत प्रवाह वाले बिजली कनेक्शन काट दिये गये हैं. फिलहाल, मुआवजे और आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा जारी है. यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है और क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है