बर्नपुर. सेल आइएसपी के नगर सेवा विभाग की ओर से बर्नपुर टाउनशिप स्थित आइएसपी के नवनिर्मित आउटलेट के पास एक अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाया गया. सेल-आइएसपी की ओर से बर्नपुर टाउनशिप के अन्यशा मैदान के विपरीत खाली प्लॉट में एक मंदिर था. वहां सेल आइएसपी ने अपनी जरूरत के अनुसार एक आउटलेट का निर्माण करने का निर्देश दिया तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. जिसे पार्षद की हस्तक्षेप् से सुलझाया गया था. आउटलेट का निर्माण कार्य वैध तरीके से किया जा रहा था. लेकिन नगर सेवा विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने मिलीभगत से एक अवैध निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों का फिर से विरोध करने लगे. पार्षद अशोक रुद्र ने भी स्थानीय लोगों की मांग को जायज ठहराया और उच्च अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर चलाया गया. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की और पार्षद श्री रूद्र को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है