आसनसोल.
जीएसटी को लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों के मन में अब भी कई तरह की शंकाएं हैं. इन शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से समय-समय पर वाणिज्यिक संगठनों द्वारा सेमिनार आयोजित किये जाते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को आसनसोल क्लब में क्रेडाई आसनसोल की ओर से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बर्जर पेंट्स के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें शहर के 40 बिल्डरों ने हिस्सा लिया.बिल्डरों के सवालों का मिला समाधान
सेमिनार में जीएसटी को लेकर उपस्थित बिल्डरों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल ने दिया. इस दौरान क्रेडाई आसनसोल के अध्यक्ष सचिन राय को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में न्यू जयपुर मार्बल्स हाउस के निदेशक मुकेश तोडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
आयोजकों की ओर से भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार आयोजित किये जाते रहेंगे, ताकि उद्योगपतियों और व्यापारियों को जीएसटी संबंधी शंकाओं का समाधान मिल सके. इस मौके पर क्रेडाई आसनसोल के सभी सदस्य और बर्जर पेंट्स के कई अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है