22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘द बंगाल फाइल्स’ के फिल्मकार पर थाने में केस

निदेशक व निर्माता विवेक अग्निहोत्री के फाइल्स सीरीज यह तीसरी फिल्म है.

आसनसोल/जामुड़िया. ””द बंगाल फाइल्स”” मूवी का टीजर रिलीज होते ही हंगामा शुरू हो गया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के जामुड़िया बाजार इलाके के निवासी जितेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने यूट्यूब पर इस फिल्म का टीजर देखने के बाद इसके निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के खिलाफ जामुड़िया थाना में शिकायत दर्ज करवायी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के टीजर में आपत्तिजनक सामग्री है, जो दर्शकों के धार्मिक भावना को आहत करती है और सांप्रदायिक तनाव को आमंत्रित कर सकती है. इस शिकायत के आधार पर जामुड़िया थाना ने निर्देशक और निर्माताओं को नामजद आरोपी बनाकर कांड संख्या 282/25 में बीएनएस की धारा 61/192/196/352/353 और सिनेमाटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/5बी/7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है द बंगाल फाइल्स हिंदी भाषा में एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है. निदेशक व निर्माता विवेक अग्निहोत्री के फाइल्स सीरीज यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वर्ष 2019 में द ताशकंद फाइल्स, वर्ष 2022 में द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने काफी सुखियां बटोरी है. इसी कड़ी में द बंगाल फाइल्स को बनाया जा रहा है. इसमें मुख्य कलाकार मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, गोविंद नामदेव, पल्लवी जोशी, पलोमी घोष आदि दिग्गज कलाकर हैं. यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होने को है. पहला है पार्ट का शीर्षक द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ है. इस फिल्म में वर्ष 1940 के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाया गया है. जिसमें डायरेक्ट एक्शन दे और नोआखाली दंगे जैसी घटनाएं शामिल है. इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. जिसे यूट्यूब पर देखकर जामुड़िया निवासी श्री चक्रवर्ती ने निदेशक और निर्माताओं के खिलाफ थाना में शिकायत की, जिसपर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel