22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से रानीगंज में जश्न का माहौल

मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने एक साहसिक पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए, जिससे ये ठिकाने पूरी तरह से नष्ट हो गए.

रानीगंज.

मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने एक साहसिक पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए, जिससे ये ठिकाने पूरी तरह से नष्ट हो गए. जैसे ही रानीगंज में इस खबर की जानकारी फैली, आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ऐतिहासिक बताते हुए जमकर जश्न मनाया. रानीगंज स्टेडियम में रानीगंज एथलेटिक्स क्लब के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लहराया और देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए भारत के वीर जवानों की बहादुरी को नमन किया

वहीं, मॉर्निंग वॉकर्स योगा ग्रुप के सदस्य सुबह की सैर के बाद एकत्रित हुए और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले भारत के वीर सैनिकों को सलाम किया.इस बारे में बात करते हुए ग्रुप के एक वरिष्ठ सदस्य, के. पी. सिंह, बेहद भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि उनका भी एक पुत्र सेना में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि सैनिकों की यह वीरता हर देशवासी को गर्व करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है. उन्होंने आगे कहा, “हम सब मिलकर अपने वीर सैनिकों के इस जज्बे को सलाम करते हैं.

डॉक्टर मनोज कुमार ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत है. आज भारतीय सेना द्वारा दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, जिससे उन्हें भी अपने भाई पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. इस बीच, स्थानीय हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और देश की सुरक्षा के लिए विशेष पूजा-अर्चना की.इस अवसर पर मंदिर परिसर “जय श्री राम ” और “भारत माता की जय ” के नारों से गूंज उठा. भारतीय सेना की इस सफल कार्रवाई ने पूरे देश में उत्साह और गर्व का संचार कर दिया है, और रानीगंज के लोगों ने भी अपनी देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान को खुलकर व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel