बीरभूम. पंचायत कार्यालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बारा-एक ग्राम पंचायत की प्रधान सोनाली दास व उप-प्रधान ताजीमुद्दीन शेख से चार लाख रुपये की ठगी हो गयी. शातिरों ने फोन पर अपना परिचय नलहाटी ब्लॉक-02 क्षेत्र के ज्वॉइंट बीडीओ प्रबीर कुमार दत्त के रूप में दी और पंचायत कार्यालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उक्त प्रधान व उप-प्रधान को चार लाख रुपये की चपत लगा दी. घटना का पता चलते ही ज्वॉइंट बीडीओ प्रबीर कुमार दत्त ने तत्काल नलहाटी थाने में उनके नाम से धोखाधड़ी करनेवालों के खिलाफ शिकायत की, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी. जॉइंट बीडीओ ने साफ किया कि सरकारी नौकरी सिस्टम के अनुसार ही मिलती है. इसे लेकर किसी भुलावे में नहीं रहना चाहिए. इधर, पीड़ित प्रधान ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन कर अपना परिचय जॉइंट बीडीओ के रूप में दिया. अगले ने यह भी कहा कि हर पंचायत में दो सरकारी नौकरी होगी. उन्हें अपने पुत्र की नौकरी चाहिए, तो संपर्क करें. ऐसा ही फोन उप-प्रधान को भी आया. उप-प्रधान भी अपने रिश्तेदारों की नौकरी के झांसे में फंस गये. इस बाबत पूछने पर बीरभूम के एसपी अमनदीप ने बताया कि ऐसे फोन को रिसीव ना करें. यह सब जालसाजों का खेल है. हमलोग लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. फिर भी लोग ऐसी धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. हमलोग उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रहे हैं. इधर, पीड़ित प्रधान व उप-प्रधान ने कहा कि उन लोगों ने नौकरी पाने के चक्कर में चार लाख रुपये गंवा दिये हैं. दोनों की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है