दुर्गापुर.
बुधवार को श्रमिक हितों के लिए 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से संयुक्त रूप से बुलायी गयी देशव्यापी हड़ताल का असर शहर में दिखा. दूसरी ओर, वामपंथी दलों की ओर से शहर के स्टेशन बस पड़ाव, दुर्गापुर रेल लाइन के पश्चिम केबिन के पास वामपंथी संगठन की ओर से रेल रोकने का प्रयास किया गया. एवं रेल लाइन पर बैठकर आंदोलन किया गया. हालांकि रेल पुलिस के सक्रियता से रेल अवरोध का प्रयास विफल हो गया. दुर्गापुर बस स्टेंड पर वामपंथियों ने बस पर बैठे यात्रियों को बस से उतार दिया एवं सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे.प्रदर्शन से करीब आधा घंटा तक यातायात बंद हो गया. इस दौरान पुलिस आंदोलकारियों को हटाने का प्रयास किया जिससे पुलिस एवं वामपंथियों के बीच धक्का मुक्की एवं झड़प हो गई. जिससे इलाके में तनाव देखा गया. कुछ देर बाद पुलिस के तत्परता से यातायात शुरू कराया गया. माकपा युवा नेता सिद्धार्थ बोस, राकेश शर्मा ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि श्रमिकों के अधिकार के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया था. लेकिन इस आंदोलन को तृणमूल कांग्रेस रोकने के लिए आगे आई है. उनके रोकने के प्रयास से आंदोलन कम नहीं होने वाला है. केंद्र सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा. वही दूसरी तरफ तृणमूल ने आंदोलन को विफल बताया.डीएसपी में बंद का प्रयास
मेन गेट के पास दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) गेट के पास सीटू व अन्य ट्रेड यूनियनों के सदस्यों ने सड़क पर उतर कर बंद का समर्थन किया. जबकि तृणमूल समर्थित आइएनटीटीयूसी सदस्यों ने हड़ताल को विफल करने की कोशिश की. इस दौरान तृणमूल श्रमिक यूनियन कोर कमेटी सदस्य मानस अधिकारी, अमीनुर रहमान, देवव्रत केसे, पूर्ण नंदा चटर्जी अभिषेक दे, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने हड़ताल के विपक्ष में नारेबाजी की .कोर कमेटी सदस्य मानस अधिकारी ने हड़ताल के विपक्ष में कहा कि केंद्रीय संशोधन बिल के खिलाफ सबसे पहले ममता बनर्जी ने आवाज उठाई थी. ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि कोई भी समस्या हो त्रिपक्षीय बैठक के साथ समाधान किया जाएगा. हड़ताल से कोई समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.अमीनुर रहमान ने बताया कि रोजाना के तरह ही श्रमिक दुर्गापुर स्टील प्लांट में काम करने के लिए पहुंचे है . बंद का कोई असर नहीं पड़ा है, प्लांट का उत्पादन में कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न छोटे फैक्ट्री में भी श्रमिक रोजाना की तरह ही काम पर पहुंचे है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्न रेट की ओर से काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी ताकि हिंसक घटना को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है