पुरुलिया.
शहर के साथ बलरामपुर के हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सैकड़ों सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इस आशय का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो साझा किया है. इसके वायरल होने के बाद बजरंग दल ने पत्रकार-वार्ता करके सफायी दी है कि जो लोग अपने आपको बजरंग दल के सदस्य बात कर तृणमूल से जुड़े हैं, वे कभी इस संगठन में थे ही नहीं. त ृणमूल युवा के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह का दावा है कि जिला के विभिन्न हिस्सों से बजरंग दल के पदाधिकारी शौर्य शर्मा सहित सैकड़ों सदस्य तृणमूल कांग्रेस के आदर्श को मानते हुए जोड़ाफूल पार्टी में शामिल हो गये हैं. इन सबको पार्टी का झंडा थमाया गया. तृणमूल के जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी की उपस्थिति में ये लोग तृणमूल में शामिल हुए हैं और आज जो लोग बजरंग दल के पदाधिकारी होने का दावा कर रहे हैं ये लोग असल में बजरंग दल के पदाधिकारी है या नहीं इसे लेकर बजरंग दल में ही मतभेद है.बजरंग दल के पुरुलिया नगर संयोजक अमित चौरसिया ने दावा किया है जो लोग आज बजरंग दल के सदस्य बात कर तृणमूल में शामिल हुए हैं वे लोग किसी भी तरह से बजरंग दल से जुड़े नहीं है रामनवमी या महावीर जयंती के रैली में शामिल होने से ही लोग बजरंग दल के सदस्य नहीं होते हैं बजरंग दल एक हिंदूत्ववादी संगठन है और इस दल के साथ किसी भी राजनीतिक दल का सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है तृणमूल कांग्रेस हिंदू वोट बटोरने के लिए झूठा नाटक कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है