अंडाल.
स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को साकार करते हुए, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी), डीएसटीपीएस अंडाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 मनाया जा रहा है, जो 31 मई तक चलेगा. दो मुख्य जनजागरूकता कार्यक्रमों में स्वच्छता रैली एवं श्रमदान तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इन आयोजनों ने केवल डीवीसी कर्मचारियों को एकजुट किया, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महती भूमिका निभाई.स्वच्छता रैली एवं श्रमदान सुबह 9:30 बजे डीएसटीपीएस प्लांट गेट से आरंभ होकर अंडाल मोड़ गांव तक पहुंची इस स्वच्छता रैली का नेतृत्व डीएसटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख आर. पी. साह ने किया उनके साथ सुधीर कुमार व्यास (वरिष्ठ जीएम – संचालन एवं अनुरक्षण) सुखदेव खान (वरिष्ठ जीएम – एचएएम) अरिजीत मजूमदार (जीएम – मानव संसाधन), तथा श्रीकांत गेडाला (उप महाप्रबंधक – मानव संसाधन) ने भाग लिया,इस अभियान में सैकड़ों डीवीसी अधिकारी, संविदा श्रमिक, सफाई कर्मचारी, सीआईएसएफ जवान, तथा अंडाल ग्राम हाई स्कूल के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की, प्रतिभागियों ने हाथों में स्वच्छता संबंधी नारे एवं संदेश वाली तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया साथ ही सड़क किनारे श्रमदान करते हुए सफाई कार्य भी किया, यह रैली स्वच्छता को केवल शारीरिक सफाई नहीं, बल्कि मानसिक एवं सामाजिक परिवर्तन के रूप में प्रस्तुत करती है,
द्वितीय कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता अंडाल दक्षिण बाजार मोड़ पर मैथन की प्रसिद्ध नाटक मंडली द्वारा प्रस्तुत एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया नाटक में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, खुले में शौच की हानियां, प्लास्टिक उपयोग में कमी, तथा हरित जीवनशैली जैसे विषयों को रचनात्मक और सजीव रूप में दर्शाया गया यह प्रस्तुति बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी को स्वच्छता के प्रति सोचने पर विवश कर गई,मौके पर आरपी शाह, अरिजीत मजूमदार, श्रीकांत गेडाला, डॉ एस चक्रवर्ती (अध्यक्ष, अंडाल चेंबर ऑफ कॉमर्स) संजय सिन्हा (अध्यक्ष, अंडाल परिवार) विवेक सिन्हा (सतर्कता अधिकारी), तथा मोहम्मद शमीम अहमद (प्रबंधक, सीएसआर एवं स्वच्छता पखवाड़ा के नोडल अधिकारी) सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे. सैकड़ों नागरिकों, दुकानदारों एवं राहगीरों ने इस नाटक का आनंद लिया और स्वच्छता के संदेश को आत्मसात किया.
इन दोनों आयोजनों ने स्पष्ट रूप से यह सन्देश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी या निगम का कर्तव्य नहीं, बल्कि हर नागरिक की साझी जिम्मेदारी है डीवीसी डीएसटीपीएस द्वारा किया गया यह प्रयास स्वच्छता पखवाड़ा को औपचारिक आयोजन से आगे बढ़ाकर जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करता है, जिसमें कर्मचारी, छात्र, नागरिक सभी की भागीदारी अनिवार्य और स्वागतयोग्य है,स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 31 मई तक डीवीसी द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियानों, स्कूल कार्यक्रमों, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, इन प्रयासों का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई, बल्कि सामाजिक व्यवहार परिवर्तन को भी बढ़ावा देना है ताकि स्वच्छता जीवनशैली का हिस्सा बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है