24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइएसपी की वायर रॉड मिल में रोल किये गये एफइ-550 डी ग्रेड के टीएमटी कॉइल

इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) बर्नपुर की वायर रॉड मिल ने हालहि में एफई 550 डी ग्रेड के टीएमटी कॉइल का सफलतापूर्वक रोलिंग कर एक और मील का पत्थर पार किया है. जिससे उत्पादन क्षमता और लाभप्रदता दोनों में वृद्धि हुयी है. ईडी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष ने इस अवसर पर कहा कि वायर रॉड मिल टीम ने इस उपलब्धि से परिचालनिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है.

बर्नपुर.

इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) बर्नपुर की वायर रॉड मिल ने हालहि में एफई 550 डी ग्रेड के टीएमटी कॉइल का सफलतापूर्वक रोलिंग कर एक और मील का पत्थर पार किया है. जिससे उत्पादन क्षमता और लाभप्रदता दोनों में वृद्धि हुयी है. ईडी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष ने इस अवसर पर कहा कि वायर रॉड मिल टीम ने इस उपलब्धि से परिचालनिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है. जिससे बाज़ार में इसकी बढ़ती मांग को पूरा करते हुए मिल की वित्तीय स्थिति को भी मजबूती मिलेगी.

मुख्य महा प्रबंधक (वायर रॉड मिल एवं बार मिल) शैलेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में वायर रॉड मिल की टीम ने पास शेड्यूल और पास डिज़ाइन में अहम बदलाव किये. जिससे फिनिशिंग पास में ड्राफ्टिंग को कम किया जा सके. इस रणनीतिक कदम से टीएम बी-2 ब्लॉक में टीसी रिंग्स की जीवन अवधि में 300 प्रतशित की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. इसके साथ ही उत्पाद की प्रोफाइल में भी खासा सुधार हुआ है. विशेष रूप से ओवैलिटी और सरफेस फिन की कमी में चूंकि पतले सेक्शन का उत्पादन आई एस पी के मिल के उत्पाद मिश्रण का लगभग 80 प्रतशित हिस्सा हैं. यह सुधार उत्पादन दर और ग्राहक संतुष्टि में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा बाज़ार में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुये, वायर रॉड मिल ने एफई 550 डी ग्रेड टीएमटी बार के उत्पादन में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. यह ग्रेड पारंपरिक एफई 550 डी की तुलना में अधिक ताकत प्रदान करता है और नेट सेल्स रियलाइज़ेशन (एनएसआर) के मामले में भी बेहतर लाभ देता है. रासायनिक संरचना को समृद्ध किये बिना आवश्यक यांत्रिक गुणों को प्राप्त करने के लिए वायर रॉड मिल की टीम ने कूलिंग रेट पर सटीक नियंत्रण, वाटर बॉक्स के प्रदर्शन का अनुकूलन और रोलिंग स्पीड का सूक्ष्म समायोजन किया. मुख्य महा प्रबंधक (डब्ल्यूआरएम एवं बार मिल) शैलेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मिल की टीम उत्पादन को बदलते बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे कंपनी की लाभप्रदता में और इज़ाफा होगा. ये उपलब्धियाँ वायर रॉड मिल की प्रचालनिक उत्कृष्टता, प्रौद्योगिकीय नवाचार और बाज़ार उत्तरदायित्व के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं और आईएसपी को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के विश्वसनीय उत्पादक के रूप में सशक्त करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel