दुर्गापुर.
मंगलवार को शहर के मेन गेट इलाके में सामाजिक व धार्मिक संस्था दुर्गापुर कांवड़िया सेवा समिति की ओर से सावन महीने में देवघर बाबाधाम में सेवा शिविर लगाने के मुद्दे पर बैठक की गयी. इसमें शिविर लगाने को लेकर सहमति जतायी गयी. समिति के वरिष्ठ अधिकारी जीपीएन ओझा ने बताया कि सावन में देवघर के पटनिया धर्मशाला के पास पटनिया बाबाधाम में शिविर लगाया जाता है. इस बार भी कांवड़ लेकर जाने वाले भक्तों के लिए शिविर में विश्राम के लिए जगह, नाश्ता, भोजन, जल आदि के साथ आकस्मिक उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी. शिविर में दुर्गापुर कांवड़ सेवा समिति के सदस्य अपना आर्थिक और शारीरिक सहयोग देकर शिविर की व्यवस्था करते हैं. दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य तथा सेवा समिति के कर्णधार धर्मेंद्र यादव ,अखिलेश कुमार मिश्रा,बलिराम मिश्र,अमरेंद्र चौबे उर्फ महाराज , संजय तिवारी, मुन्ना साव के साथ समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सावन मास आरंभ होने के दिन 11 जुलाई को बाबाधाम में इस सेवा शिविर का उद्घाटन किया जायेगा. शिविर 11 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजन किया जायेगा. सेवा समिति ने सभी भक्तों से इस शिविर की सेवा देने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है