दुर्गापुर.
मंगलवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय समक्ष भूमि रक्षा कमेटी की ओर से अंडाल डीवीसी द्वारा प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कमेटी के सचिव ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने कहा कि सैकड़ों बाधाओं के बावजूद अंडाल डीएसटीपीएस और दुर्गापुर सीमेंट वर्क्स द्वारा उत्पन्न भयानक वायु प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन निरंतर जारी है. मंगलवार प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय में लिखित रूप से यह पूछने के लिए बाध्य हुए हैं कि क्या अंडाल डीएसटीपीएस वास्तव में प्रदूषण रोकने के लिए सरकारी नियमों या सरकारी समय-सीमा का पालन कर रहा है? और अगर वे सरकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो तो पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उनके खिलाफ क्या कार्यवाही कर रहा रहा है ? यदि विभाग के अधिकारीगण इस संबंध में कोई त्वरित व सकारात्मक कार्रवाई नहीं करते है या अंडाल डीएसटीपीएस को नियमों का पालन करने के लिए बाध्य नहीं करते है आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है