आसनसोल. सालानपुर प्रखंड के नेकडाजोड़िया इलाके में स्थित एलोक्वेंट स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे को लेकर श्रमिक संगठन की नेता सुदीप्ता पाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसमें कारखाना के निदेशकों और मालिक के खिलाफ राज्य प्रशासन या फैक्टरी निदेशालय की ओर से स्थानीय थाने में तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की गयी है. साथ ही सभी घायलों के नाम जारी करने, 19 जून 2025 तक सभी श्रमिकों का नाम, उचित वर्कमैन रजिस्टर, वेतन रजिस्टर, मस्टररोल रजिस्टर और हाजिरी रजिस्टर प्रस्तुत करने, दुघर्टना को लेकर जांच की व्यवस्था करने, मालिक व जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने तथा घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी और मुआवजा देने की मांग की है. गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 11 बजे उक्त कारखाना में दुर्घटना हुई थी. पिघला हुआ लोहा छलक कर गिरने से पांच श्रमिक झुलस गये है. जिसमें एक श्रमिक का नाम सालानपुर प्रखंड के रामडी इलाके का निवासी राहुल भंडारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है