झालदा में कांग्रेस और भाजपा दोनों खेमों में देखा गया दल-बदल का असर पुरुलिया. जिले के झालदा शहर में शनिवार को राजनीतिक दलों के बीच अदला-बदली का दृश्य देखने को मिला. पहले कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं झालदा नगर पालिका के पूर्व पार्षद अभिरंजन कुयरी समेत कई छोटे-बड़े कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके कुछ ही घंटे बाद भाजपा के कई नेता भी कांग्रेस में शामिल हो गये.
कांग्रेस और भाजपा दोनों को मिला नया समर्थन
शनिवार रात झालदा शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगर सचिव एवं पार्षद उम्मीदवार परेश दास, बूथ अध्यक्ष संजय दास समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये. उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल महतो ने पार्टी का झंडा थमा कर सदस्यता दिलायी.इस मौके पर नेपाल महतो ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “राज्य की जनता अब दोनों पार्टियों के पर्दे के पीछे की सच्चाई जान चुकी है, और कांग्रेस में लौट रही है. ” राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, झालदा क्षेत्र में यह दल-बदल 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी से पहले बुनियादी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है. दोनों ही दलों के स्थानीय नेताओं के इस कदम ने इलाके की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है