आसनसोल.
नियामतपुर से डिशेरगढ़ तक की सड़क जगह-जगह गड्ढों व भरे बारिश के पानी से बदहाल है. आये दिन हो रहे हादसों से परेशान होकर शनिवार को कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस ने अनोखे तरीके से प्रतिवाद जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिशेरगढ़ में सड़क पर बरसात के पानी से भरे गड्ढों में धान के पौधे रोप कर प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया. कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा कि इस सड़क पर लगभग हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन प्रशासन व सरकार पूरी तरह से उदासीन है. पीडब्ल्यूडी और नगर निगम किसी की अेार से भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह सड़क आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. फिर भी इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. जब चुनाव आता है, तभी सड़क की याद आती है. उसके पहले नहीं. कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन काफी अलग था. सड़क के गड्ढों में धान के पौधे लगाकर कार्यकर्ताओं ने दिखाया कि ये गड्ढे अब खेत की शक्ल ले चुके हैं. प्रदर्शन के कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ. लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गयी. अब देखना यह है कि प्रशासन इस प्रदर्शन को देखकर कोई कार्रवाई करता है या नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है