ड्यूटी के लिए जाते वक्त हुई दुर्घटना, पुलिस कर रही जांच
बर्नपुर. सेल आइएसपी के टनल गेट के पास स्थित फ्लाईओवर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए धर्मपुर निवासी ठेका श्रमिक अफसर खान (46) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब अफसर खान ड्यूटी के लिए प्लांट जा रहे थे.
आसनसोल और दुर्गापुर के अस्पतालों में चला इलाज
सूत्रों के अनुसार हीरापुर थाना अंतर्गत धर्मपुर के रहने वाले अफसर खान शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे टनल गेट के समीप बुलंद दरवाजा फ्लाईओवर से होकर ड्यूटी के लिए प्लांट जा रहे थे. इसी दौरान किसी कारणवश वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गये. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें आसनसोल इएसआइ अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर दुर्गापुर के आईक्यू सिटी अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
सीसीपी विभाग में थे कार्यरत, पुलिस जुटी जांच में
मृतक आइएसपी के सीसीपी (मैकेनिकल) विभाग में कार्यरत ठेका श्रमिक थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी गई है और फ्लाईओवर से गिरने के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है