नगर निगम के ट्रैक्टर से लाये गये कटे मवेशियों के अवशेष, लोगों में आक्रोश आसनसोल. काली पहाड़ी इलाके में स्थित डंपिंग ग्राउंड को लेकर शनिवार रात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब आसनसोल नगर निगम के नाम वाले एक ट्रैक्टर से मवेशियों के कटे सिर और शरीर के अन्य हिस्से फेंकने की कोशिश की गयी. घटना से इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए इसे निंदनीय करार दिया.
रात के अंधेरे में फेंके जा रहे थे अवशेष
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात एक ट्रैक्टर डंपिंग ग्राउंड में मवेशियों के शरीर के कटे हुए हिस्से लेकर पहुंचा. जैसे ही ट्रैक्टर को वहां अवशेष फेंकते हुए देखा गया, आसपास के लोगों ने उसे रोक लिया. ट्रैक्टर पर ‘आसनसोल नगर निगम’ लिखा हुआ था, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह रात के अंधेरे में खुलेआम मवेशियों के कटे हुए अवशेष डंप करना न सिर्फ गंदगी फैलाता है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत कर सकता है.विधायक ने जतायी चिंता, पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की जानकारी मिलने पर आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इस मुद्दे पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर कोई अपने तरीके से त्योहार मना सकता है, लेकिन सबको एक दूसरे की धार्मिक भावना का सम्मान करना चाहिए. विधायक ने यह भी कहा कि चूंकि ट्रैक्टर नगर निगम का था, इसलिए पुलिस को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ मामले की जांच करनी चाहिए ताकि कोई धार्मिक तनाव उत्पन्न न हो. उन्होंने अपील की कि ऐसी घटनाएं दोहरायी न जाएं और सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है