22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ लाख की लागत से बनेगी मेनगेट इलाके में सड़क

बुधवार को शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट लिंक पार्क इलाके में नगर निगम की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया. निर्माण कार्य का शिलान्यास निगम के प्रशासक मंडली सदस्य धर्मेंद्र यादव ने नारियल फोड़ कर किया.

दुर्गापुर.

बुधवार को शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट लिंक पार्क इलाके में नगर निगम की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया. निर्माण कार्य का शिलान्यास निगम के प्रशासक मंडली सदस्य धर्मेंद्र यादव ने नारियल फोड़ कर किया. यह सड़क वीरेंद्र सिंह के घर से शुरू होते हुए शिवलखन सिंह यादव के घर तक जायेगी. इसे बनाने में लगभग नौ लाख रुपये की राशि लगेगी. मौके पर दुर्गापुर 2 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, वार्ड के वरिष्ठ नेता शकमलेंदु रॉय सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे. श्री यादव ने बताया कि नगर निगम हर वार्ड में विकास कार्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है. लिंक पार्क के लोगों ने पक्की सड़क का निर्माण करने का आवेदन निगम में जमा कराया था. जिसके मद्देनजर निगम की ओर से सड़क निर्माण की मंजूरी दी गयी है. लाल बाबू प्रसाद ने कहा ‘नाम नहीं धर्मेंद्र यादव का काम बोलता है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel