24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिदुली में भाकपा कोल बेल्ट आंचलिक परिषद की हुई बैठक

बैठक में चर्चा करते हुए भाकपा के जिला सचिव तापस सिन्हा ने कहा कि अगस्त माह में भाकपा राज्य परिषद का 28वां सम्मेलन सॉल्टलेक कोलकाता में आयोजित किया जायेगा.

बैठक में आगामी विधानसभा की रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा अंडाल. भाकपा कोल बेल्ट (पूर्व) आंचलिक परिषद की बैठक केंदा क्षेत्र की सिदुली कोलियरी एआइवाईएफ कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश तिवारी ने किया. बैठक में चर्चा करते हुए भाकपा के जिला सचिव तापस सिन्हा ने कहा कि अगस्त माह में भाकपा राज्य परिषद का 28वां सम्मेलन सॉल्टलेक कोलकाता में आयोजित किया जायेगा. उससे पहले हमारा पश्चिम बर्दवान जिला सम्मेलन 2 एवं 3 अगस्त आसनसोल में होने जा रहा है. इससे पहले हमलोगों को आंचलिक परिषद एवं शाखा सम्मेलन अनिवार्य है, इस आंचलिक परिषद की सम्मेलन हमलोग 18 जुलाई को सिदुली में करने जा रहे हैं. नयी कमेटी बनाकर इस इलाके में संगठन के विस्तार पर जोर दिया जायेगा, ताकि इस इलाके के लोगों की जो स्थानीय समस्याएं हैं, उसके लिए आंदोलन किया जायेगा. महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी अधिकारों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ हमलोग आंदोलन जारी रखते हुए 2026 में राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार की नाकामियों, शिक्षक भर्ती घोटाले, बढ़ते आपराधिक मामलों में सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देना वामपंथियों द्वारा किए गए आंदोलनों को पुलिस द्वारा दमन करना, सिंडिकेट के माध्यम से लूट की राजनीति को समाप्त करने के लिए आम लोग तक अपनी आवाज पहुंचायेंगे एवं इस इलाके से वामपंथी उम्मीदवार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की अपील करेंगे. यही हमारा लक्ष्य होगा. बैठक में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज अध्यक्ष राजेंद्र राम उपाध्यक्ष कविता राय पश्चिम बंगाल महिला समिति के जिला सचिव मंजू बॉस शाखा सचिव केदारनाथ पांडे , आदरणाथ हरिजन, प्रद्युत चक्रवर्ती राम प्यारे हरिजन, रामकुमार तिवारी, राम ध्यान हरिजन, मुख्य रूप उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel