22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियामतपुर में गुम युवती का कुएं से मिला शव, कत्ल के आरोप में युवक गिरफ्तार

कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर में गुम युवती का शव इलाके के कुएं से मिलने के बाद से दहशत फैल गयी. मामले में पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि नियामतपुर निवासी मोनिका मंडल (16) सोमवार रात से ही अपने घर से गायब थी.

आसनसोल.

कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर में गुम युवती का शव इलाके के कुएं से मिलने के बाद से दहशत फैल गयी. मामले में पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि नियामतपुर निवासी मोनिका मंडल (16) सोमवार रात से ही अपने घर से गायब थी. परिजनों ने काफी तलाशा, पर वो नहीं मिली. फिर मंगलवार शाम 5:00 बजे कुएं से उसकी लाश बरामद हुई, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि शुभम बाउरी उर्फ राजा ने ही मोनिका का खून किया है. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी राजा बाउरी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच चल रही है.

आरोपी के घर के बाहर पीड़ितों का हंगामा

दूसरी ओर, मोनिका के परिजनों ने राजा के घर के बाहर जम कर हंगामा किया. बुधवार केा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मानिका का भाभी नीतू देवी ने बताया कि राजा और मोनिका के बीच रिलेशन था. मोनिका इस रिलेशन को खत्म करना चाह रही है. बीते कुछ पूर्व वह अपनी बहन के घर गांव जाना चाह रही थी. तो राजा ने उसे वहां जाने से मना किया था. लेकिन मोनिका बिना उसे बताये अपनी बहन के घर गांव चली गयी. सोमवार को जब मोनिका अपनी बहन के घर से वापस आयी तो राजा मोनिका से इस बात को लेकर झगडने लगा. राजा ने मोनिका को मारना शुरू कर दिया. मोनिका को राजा ने थप्पड मारा. तो मोनिका ने भी पलट कर उसके थप्पड मार दिया. मोनिका ने आपबीती अपनी भाभी और मां को बताया था कि राजा के साथ उसका झगडा हुआ है. नीतू देवी ने बताया कि जिस दिन राजा का मोनिका के साथ झगडा हुआ था. उसने धमकी दिया था कि वह उसे सबक सिखाकर रहेगा. सोमवार की रात 11 बजे तक घर के सभी लोगों के साथ उसने खाना खाया. उसके बाद 12 बजे से वह लापाता हो गयी. रात भर परिवार के लोग मोनिका को ढुढते रहे पर कोई सूराक नहीं मिला. मंगलवार की शाम को पास के कुंए में उसकी तैरती हुयी लाश मिली तथा मोनिका का चप्पल राजा के घर से मिला. इससे साफ शक होता है कि मोनिका ही हत्या राजा ने की है. उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन पीडित परिवार केा न्याय दे और आरोपी को कडी से कडी सजा दिलाये. वही मां रिंकू देवी का कहना है कि जिस रात से मोनिका गायब हुयी है. उसकी कुछ सहेलियों को फोन आया था. उसके बाद से ही वह लापाता है. राजा मोनिका का घर से मुंह दाब कर निकाल कर ले गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel