28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में पेड़ से झूलते मिले तीन शव, इलाके में सनसनी

मंगलवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में पेड़ से झूलते तीन शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. इन रहस्यमयी मौतों को लेकर इलाके में चर्चा और भय का माहौल है.

दुर्गापुर.

मंगलवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में पेड़ से झूलते तीन शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. इन रहस्यमयी मौतों को लेकर इलाके में चर्चा और भय का माहौल है.

पहली घटना दुर्गापुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम स्थित वसुंधरा पार्क में हुई. यहां एक पेड़ से युवक और युवती के शव दुपट्टे के सहारे लटकते मिले. पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर पहचान की तो युवक की पहचान लावदोहा थाना अंतर्गत जामगोड़ा निवासी लोटन बाउरी (32) के रूप में हुई. युवती की पहचान की पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है.

स्थानीय निवासी प्रशांत महतो ने बताया कि मंगलवार सुबह एक महिला जब बकरियां चराने के लिए जंगल में गयी तो उसकी नजर पेड़ पर झूलते शवों पर पड़ी. उसने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी. लोगों का कहना है कि पार्क पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों का गवाह रहा है. शाम ढलते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है जिससे भय का वातावरण बना रहता है. लोगों ने पुलिस से इलाके में निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

दूसरी घटना में जंगल से मिला सड़ा-गला शव

दूसरी घटना महिला कॉलेज के समीप जंगल की है. यहां कुछ बच्चों ने पेड़ से झूलते एक व्यक्ति का शव देखा और शोर मचाकर लोगों को बुलाया. शव सड़ी-गली अवस्था में था और बदबू के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अनुमान है कि यह शव 10 से 12 दिन पुराना है. सड़ने के कारण उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहों का पता चल सकेगा. फिलहाल तीनों मामलों को लेकर इलाके में रहस्य और दहशत का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel