बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली के चुपी चर आंगनबाड़ी केंद्र की शिक्षिका पर खराब खाना देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार सुबह बच्चों के अभिभावकों ने जमकर विरोध किया. गुस्साये अभिभावकों ने शिक्षिका को आंगनबाड़ी केंद्र के भीतर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शिक्षिका को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया. ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में कीड़ा और घुन लगे अनाज से बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था. इसको लेकर कई बार समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन शिक्षिका ने इसे नजरअंदाज किया. इससे नाराज होकर आज उन्होंने विरोधस्वरूप शिक्षिका को केंद्र में बंद कर दिया. हालांकि, शिक्षिका का कहना है कि इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है