26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व इसीएल कर्मी व व्यापारी ओमप्रकाश साव के ठिकाने पर आइटी की रेड

कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांडी के निकट सीतारामपुर रोड में स्थित श्याम प्लाजा अपार्टमेंट में रहनेवाले इसीएल के पूर्व कर्मचारी व व्यवसायी ओमप्रकाश साव के आवास पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की सर्च अभियान शुरू हुआ, जो खबर लिखे जाने तक जारी है. सूत्रों के अनुसार यह सर्च अभियान पश्चिम बंगाल के अलावा भी दूसरे राज्य में भी कुल छह ठिकानों पर एकसाथ चल रही है.

आसनसोल/नियामतपुर.

कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांडी के निकट सीतारामपुर रोड में स्थित श्याम प्लाजा अपार्टमेंट में रहनेवाले इसीएल के पूर्व कर्मचारी व व्यवसायी ओमप्रकाश साव के आवास पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की सर्च अभियान शुरू हुआ, जो खबर लिखे जाने तक जारी है. सूत्रों के अनुसार यह सर्च अभियान पश्चिम बंगाल के अलावा भी दूसरे राज्य में भी कुल छह ठिकानों पर एकसाथ चल रही है. सर्च अभियान टीम में शामिल आधिकारियों ने इस विषय में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. सर्च अभियान की टीम में महिला अधिकारी भी शामिल है.

गौरतलब है कि जिन कर पेशेवरों ने अतीत में करदाताओं को राजनीतिक चंदा, मेडिकल बिल, एचआरए और अन्य फर्जी कटौतियों का दावा करने में मदद की है, उनपर सोमवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की, जो पुरे देशभर में चल रही है. इसी बीच सोमवार सुबह सीतारामपुर रोड में स्थित श्याम प्लाजा अपार्टमेंट के सामने भारत सरकार वित्त मंत्रालय की बोर्ड लगी गाड़ियों का काफिला देखकर स्थानीय लोगों में खलबली मच गयी. कुछ गाड़ियों से सीआरपीएफ के जवान निकले और पूरे अपार्टमेंट को घेर लिया. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकरी अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर स्थित ओमप्रकाश साव के आवास में दाखिल हुए. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी.

श्री साव इसीएल के पूर्व कर्मचारी हैं और कुल्टी थाना क्षेत्र इलाके में ही चालबलपुर में साव एंटरप्राइसेज नाम से एक पेंट हाउस (रंग की दुकान) चलाते है. यह वह फ्लैट किराए पर लेकर रहते हैं. उनके यहां आयकर अधिकारियों को देखकर सभी हैरान हो गये. खबर लिखे जाने तक यह अभियान जारी रहा. सूत्रों के अनुसार काफी कागजात खंगाले जा रहे हैं. इस अभियान में क्या मिला? क्या हुआ? इसकी आधिकारिक जानकारी आयकर विभाग ने जारी नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel