24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवदासन के बयान को लेकर पीछे पड़े नरेंद्रनाथ के समर्थक

पश्चिम बंगाल एनिमल वेलफेयर बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन व पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के मेंटर तथा तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू को उनके फेसबुक लाइव को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थक पीछे पड़ गये हैं.

आसनसोल.

पश्चिम बंगाल एनिमल वेलफेयर बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन व पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के मेंटर तथा तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू को उनके फेसबुक लाइव को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थक पीछे पड़ गये हैं. सोशल मीडिया में दासू को जम कर ट्रोल करते हुए कोसा जा रहा है. श्री दासू ने फेसबुक लाइव पर जिलाध्यक्ष को निशाना बना कर अपनी भड़ास निकाली थी और अब नरेंद्रनाथ के समर्थकों की बारी है. संदीप चट्टोराज नामक एक समर्थक ने ममता दीदी जिंदाबाद, अभिषेक बनर्जी जिंदाबाद, नरेन दा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए श्री दासू पर जम कर अपनी भड़ास निकाली और उन पर ही भाजपा से सांठगांठ करने का आरोप लगा दिया.

इधर, पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भाजपा मंडल अध्यक्षों ने अपने जिलाध्यक्ष को पत्र भेजा, जिसमें लिखा गया है कि उन्हें सूचना मिली है कि पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें किसी भी कीमत पर भाजपा में ना लिया जाये. इस पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलायी जा रही है. नरेंद्रनाथ जिस जगह पर आज हैं, वहां से भाजपा में जाने का औचित्य ही नहीं बनता है. वैसे तृणमूल से एक।नेता सारा पद छोड़ कर भाजपा में गये थे, आज उनका हाल देखिए.

गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला को औद्योगिक नगरी कहा जाता है. यहां केंद्र सरकार, राज्य सरकार की उद्योगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में निजी संस्थाएं हैं. कोयला, बालू, पत्थर, मोरम आदि खनिज का भंडार है. ऐसे में यह जिला हमेशा से ही राजनीतिक नेताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. जिसके कारण वर्चस्व को लेकर विवाद भी रहता है. तृणमूल में हमेशा से ही गुटबाजी का दौर चलता रहा है. आसनसोल नगर निगम में मेयर के हर निर्णय का पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध करके उसे लागू नहीं होने दिया जा रहा है. इसबार प्रदेश सचिव श्री दासू ने अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. जिसे लेकर शिल्पांचल की राजनीति में खलबली मच गयी. अब जिलाध्यक्ष के समर्थकों ने प्रदेश सचिव की धज्जियां उड़ाई.

दासू पर भाजपा से सांठगांठ का आरोप

श्री दासू के फेसबुक लाइव के बाद पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थक संदीप चट्टोराज नामक एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पोस्ट में श्री दासू पर ही भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगा दिया और कहा कि हमलोग दीदी के सैनिक हैं और दादा के आदर्श पर चलते हैं, पार्टी के खिलाफ किसी दुष्ट शक्ति के जहरीले दांत तोड़ना जानते हैं. इसलिए जितना मन भाजपा के साथ सेटिंग-सेटिंग खेल लीजिए लेकिन पार्टी को बदनाम करने नहीं देंगे. आप प्रयास करके भी हमारी पार्टी को नहीं तोड़ पाएंगे. नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती बांग्ला का भूमिपुत्र है और बाघ का बच्चा है, आपकी तरह नहीं पार्टी में टिके रहने के लिए पार्टी के विरुध्द आचरण करेंगे. इस पोस्ट पर कमेंट्स करनेवालों ने श्री दासू की फजीहत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

दासू ने लिया यू-टर्न, बोले : नरेंद्र के नेतृत्व में तृणमूल को करेंगे मजबूत

इस बीच, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि पश्चिम बर्दवान के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पांडवेश्वर के विधायक हैं और पार्टी ने जिसे जो जिम्मा दिया है, वो सबको निभाना पड़ेगा. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. पार्टी का कोई नुकसान नहीं करना चाहता है, जो प्रयास करेगा उसके सामने खड़े रहेंगे. नरेंद्रनाथ पार्टी के एक बहुत महत्पूर्ण अंग है. इसलिए कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे कि नरेंद्रनाथ को कोई परेशानी हो. एक वरिष्ठ तृणमूल नेता होने के नाते वे यदि समझते हैं कि पार्टी में कहीं बेहतर करने की कोई गुंजाईस है तो जरूर वे जिलाध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे. मंगलवार को आसनसोल स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में श्री दासू ने ये बाते कही. श्री दासू फेसबुक लाइव में जिस तरह जिलाध्यक्ष को लेकर आक्रमक थे, पत्रकार सम्मेलन में बिल्कुल उसके उलट दिखे. उन्होने फेसबुक लाइव में उठाये गये मुद्दों पर कहा कि पार्टी उन्हें बुलाकर जवाब मांगेगी तो वे जवाब देंगे. सूत्रों के अनुसार फेसबुक लाइव के बाद उच्च नेतृत्व के निर्देश पर श्री दासू में प्रेसमीट करके इसे संभालने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel