27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : फर्जी सेना अधिकारी से एयर गन व कई फेक आइडी बरामद

दुर्गापुर थाना की पुलिस ने एक महिला शिक्षक को धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी सैन्य अफसर अभिषेक मुखर्जी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है. हवालात में आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एयर गन, कई नकली दस्तावेज, जाली पहचान-पत्र पुलिस ने बरामद किये हैं.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर थाना की पुलिस ने एक महिला शिक्षक को धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी सैन्य अफसर अभिषेक मुखर्जी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है. हवालात में आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एयर गन, कई नकली दस्तावेज, जाली पहचान-पत्र पुलिस ने बरामद किये हैं. यह जानकारी देते हुए एडीपीसी के डीसीपी(ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आरोपी अभिषेक मुखर्जी हुगली के भद्रेश्वर का निवासी है. वह कभी खुद को सेना का जवान, कभी एनआइए कर्मचारी, कभी रक्षा विभाग का कर्मचारी बताता था. कुछ माह पहले आरोपी ने एक वेबसाइट के जरिये दुर्गापुर सिटी सेंटर में बंगाल अंबुजा की एक महिला (जो पेशे से शिक्षक है) से संपर्क साधा. फिर उस पर रोब जमाने के लिए आरोपी ने खुद को केंद्रीय खुफिया एजेंसी(रॉ )का अधिकारी बताया. उसके बाद महिला के साथ आरोपी घूमने-फिरने लगा और उसके घर भी आने-जाने लगा.

महिला शिक्षक को उसने विवाह का प्रस्ताव दे दिया. लेकिन आरोपी के आचरण व बातों पर संदेह होने पर महिला के माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं हुए. फिर आरोपी युवक के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत कर दी. इधर, आरोपी युवक दुर्गापुर के एक होटल में छिप कर रह रहा था. सोमवार को सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस ने आरोपी को तलब किया. आरोपी के चौकी पहुंचने पर पुलिस ने उसके सेना व खुफिया विभाग का कर्मचारी होने संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहे. नहीं दिखा पाने पर आरोपी अभिषेक मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की हवालात में भेज दिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी के धोखाधड़ी व फरेब के मायाजाल में एक चालक भी शामिल है. उसे भी पुलिस तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel