आसनसोल. नियामतपुर थाना अंतर्गत डेडी प्लास बगान इलाके में एक हिरण देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हिरण जंगल में भोजन की तलाश में घूमता दिख रहा है, वहीं एक युवक उसका पीछा कर वीडियो बना रहा है. बराचक संथाली पाड़ा निवासी स्वपन के अनुसार, एक सप्ताह पहले उन्होंने कन्यापुर आइटीआइ कॉलेज के पीछे हिरण को जंगल में भागते देखा था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोग हिरण को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उसके जीवन को खतरा हो सकता है. वन विभाग को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हिरण सुरक्षित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है