22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग्य शिक्षकों की बहाली की मांग पर डीएसओ ने किया प्रदर्शन

हम लोगों का यह मांग अगर जल्द से जल्द नहीं माना गया तो हम लोग वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पुरुलिया. नौकरी गंवाये योग्य शिक्षकों की नियुक्ति बहाल करने समेत कई मांगों को लेकर जिला एआइडीएसओ संगठन द्वारा पुरुलिया जिला शासक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन प्रदान किया गया. बुधवार संगठन के ओर से पुरुलिया जुबली मैदान से एक रैली निकाली गई जो पुरुलिया शहर के कुछ हिस्से का परिक्रमा करते हुए जिला शासक कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला शासक को ज्ञापन प्रदान किया इस दिन इस कार्यक्रम में संगठन के राज्य अध्यक्ष विकास रंजन कुमार, जिला सचिव भाव तरण कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. विकास तथा भावतारन ने बताया राज्य सरकार की गलत शिक्षा नीति के कारण ही आज हजारों योग्य शिक्षकों की नौकरी चली गई है हम लोगों का मांग है योग्य शिक्षकों की नौकरी जल्द से जल्द पूरे सम्मान के साथ उन्हें लौटा दिया जाए, एवं इस घटना से जुड़े अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाए, पुरुलिया जिला के 698 सरकारी स्कूल को बंद करने का संयंत्र को बंद करनी होगी, स्कूल स्तर पर सेमेस्टर प्रथा बंद करनी होगी, कॉलेज में 4 वर्ष डिग्री कोर्स को पुण: 3 वर्ष करना होगा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा राज्य शिक्षा नीति 2023 को वापस लेना होगा, स्थानीय बसों में छात्र-छात्राओं को एक तिहाई किराए पर यातायात की सुविधा प्रदान करनी होगी.हम लोगों का यह मांग अगर जल्द से जल्द नहीं माना गया तो हम लोग वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel