पाइपलाइन फटने और बार-बार जल संकट पर प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
दुर्गापुर. रविवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) टाउन एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के सीजीएम (टाउन सर्विस) कार्यालय के सामने इंटक श्रमिक यूनियन की ओर से टाउनशिप में नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. यूनियन के संयोजक रजत दीक्षित के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में प्रबंधन पर टाउनशिप के लोगों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया गया.
रजत दीक्षित ने बताया कि टाउनशिप में आए दिन जल आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं. शनिवार दोपहर से पाइपलाइन फटने के कारण पानी की आपूर्ति ठप है. इसके पहले भी पंद्रह दिनों के भीतर कई बार पाइपलाइन फटी, जिससे तीन से चार दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रही. उन्होंने कहा कि पहले सुबह और शाम दो बार पानी की सप्लाई होती थी, लेकिन अब कुछ वर्षों से केवल दिन में एक बार ही पानी दिया जा रहा है. पाइपलाइनें पुरानी हो चुकी हैं और नियमित देखरेख न होने से बार-बार टूट रही हैं.
प्रबंधन पर गंभीर आरोप
यूनियन का आरोप है कि डीएसपी प्रबंधन पेयजल आपूर्ति के नाम पर व्यवसाय कर रहा है और पानी चोरी कर दूसरे स्थानों पर बेचा जा रहा है. इसमें डीएसपी के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की भी मिलीभगत है, जिसका नुकसान आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है. यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि टाउनशिप में नियमित पानी की सप्लाई की व्यवस्था नहीं की गयी, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
इस बारे में विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांधी मोड़ के पास पाइपलाइन में तकनीकी दिक्कत आने से समस्या हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है और टाउनशिप में जल आपूर्ति पुनः शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है