28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आद्रा मंडल : झांटीपहाड़ी में रेल रोक कर जताया प्रतिवाद

आये दिन विभिन्न कार्यों से ट्रेनों के देर से चलने से नाराज दैनिक यात्रियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के झांटीपहाड़ी स्टेशन के पास पटरियों पर रेल रोक कर प्रतिवाद जताया. खड़गपुर-आसनसोल वाया आद्रा जानेवाली ट्रेन को झांटीपहाड़ी स्टेशन पर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बांकुड़ा.

आये दिन विभिन्न कार्यों से ट्रेनों के देर से चलने से नाराज दैनिक यात्रियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के झांटीपहाड़ी स्टेशन के पास पटरियों पर रेल रोक कर प्रतिवाद जताया. खड़गपुर-आसनसोल वाया आद्रा जानेवाली ट्रेन को झांटीपहाड़ी स्टेशन पर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. उनकी शिकायत है कि रोज खड़गपुर-आसनसोल ट्रेन विभिन्न कारणों से विलंबित रहती है. इसकी वजह से विभिन्न विभागों में काम करनेवाले दैनिक यात्रियों से लेकर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को आवाजाही में लेट हो जाती है. लोगों को काफी परेशानी होती है. इसके चलते नौकरीपेशा लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है.

इसलिए दैनिक यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर झांटीपहाड़ी स्टेशन के पास पटरियों पर एकजुट होकर प्रतिवाद जताया. ट्रेनों के विलंबित रहने के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. विरोध प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और काफी देर तक चला. बाद में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों व जवानों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों को समझाया, तब उनका विरोध प्रदर्शन थमा और ट्रेन आगे रवाना हो पायी. यात्रियों की शिकायत है कि प्रतिदिन खड़गपुर-आसनसोल वाया आद्रा लाइन की अधिकतर ट्रेनें विलंब से चलती हैं. कभी-कभी सामान्य समस्या के कारण ही ट्रेनों को रद्द या निरस्त कर दिया जाता है. इससे यात्रियों को काफी कठिनाई होती है. देखा गया है कि प्रत्येक दिन अधिकतर ट्रेनें एक से डेढ़ घंटा देर से चलती हैं. इस देर से यात्री भी अपने गंतव्य स्थल पर देर से पहुंचते हैं जिससे उन्हें उस विभाग में लज्जित होना पड़ता है. बार-बार रेलवे प्रशासन को समस्या बतायी गयी, किंतु हल नहीं निकाला गया. मंगलवार को जब रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें घेर कर प्रदर्शनकारियों ने प्रतिवाद जताया. हालांकि रेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद यात्री मान गये और अपना प्रदर्शन रोक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel