पानागढ़.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा स्थित नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राज्यभर के लोगों तक मंदिर का प्रसाद पहुंचाने की घोषणा के तहत पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक में तैयारियां जोरों पर हैं. प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी राज्य के खाद्य विभाग को दी गयी है और इसके तहत ब्लॉक के सभी राशन डीलरों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसको लेकर ब्लॉक प्रशासन ने डीलरों के साथ बैठक भी की है. एक राशन डीलर ने बताया कि दीघा जगन्नाथ मंदिर से प्रसाद स्वरूप ‘खोया’ ब्लॉक खाद्य विभाग को भेजा गया है, जिसे डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है. पानागढ़ के कुछ मिठाई दुकानदारों को इसी खोया से ताजा प्रसाद तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है.खाजा, पेड़ा और भगवान की तस्वीर
सूत्रों के अनुसार तैयार प्रसाद में खाजा, पेड़ा और दीघा जगन्नाथ मंदिर की तस्वीर सहित भगवान की एक फोटो शामिल होगी. इस प्रसाद को राशन दुकानों के जरिए श्रद्धापूर्वक लोगों में वितरित किया जायेगा. डीलरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकानें अच्छी तरह साफ-सुथरी रखें और भक्ति भाव के साथ यह वितरण करें. प्रसाद वितरण की यह प्रक्रिया आगामी 27 जून को रथ यात्रा से पहले शुरू की जायेगी ताकि राज्यभर के लोगों के घरों तक मंदिर का यह प्रसाद समय से पहुंच सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है