दुर्गापुर.
बुधवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अपनी पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ दुर्गापुर पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने चित्रालय मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सैर की, मायाबाजार में ””चाय पर चर्चा”” कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर राजेंद्र प्रसाद एवेन्यू स्थित प्रभु जगन्नाथ के स्नान यात्रा में पूजा-अर्चना की. इन कार्यक्रमों के दौरान दिलीप घोष ने राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ””ऑपरेशन सिंदूर”” और प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर मंत्री फिरहाद हकीम (बॉबी हाकिम) तथा पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को “असामाजिक तत्व ” करार दिया. घोष ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज से अलग-थलग कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिनों दुर्गापुर में पार्टी बैठक के दौरान विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती द्वारा की गयी विवादित टिप्पणी और फिरहाद हकीम की प्रधानमंत्री पर की गयी टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है.अनुब्रत मंडल को लेकर भी किया तीखा प्रहार
घोष ने बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को लेकर कहा कि उन्हें रोकना अब तृणमूल कांग्रेस के बस की बात नहीं रही. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का पूरा संगठन अनुब्रत मंडल जैसे लोगों के सहारे चल रहा है और पार्टी में समाज विरोधी लोग ही नेता बने बैठे हैं. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी ही पार्टी को ले डूबेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा पुराने और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलना अच्छा लगता है, चाहे वे गांव में हों या शहर में. दुर्गापुर में भी पुराने कर्मियों से मिलकर उन्हें खुशी हुई.
दीघा मंदिर विवाद पर दी सफाई
दीघा में जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर उठे विवादों पर दिलीप घोष ने कहा कि यह पार्टी का मुद्दा नहीं, बल्कि कुछ लोगों की व्यक्तिगत परेशानी है. उन्होंने कहा कि पार्टी को कोई आपत्ति नहीं थी, आलोचना वही लोग कर रहे हैं जिन्हें व्यक्तिगत रूप से दिक्कत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वे अपने अंदाज में काम करते रहेंगे. उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आतिथ्य से वे प्रभावित थीं और उनके पति पर लगने वाले आरोप निराधार हैं, क्योंकि वे कुछ गलत कर ही नहीं सकते. इस मौके पर भाजपा युवा नेता पारिजात गांगुली सहित जिले के कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है